बाल विकास विभाग हरियाणा ने लोहड़ी और मकर सक्रांति की दी शुभकामनायें

0

बेटियों के साथ मनाएं खुशियां : अमनीत पी कुमार

पंचकूला ( अजीत झा ) : महिला एवं बाल विकास विभाग की और खंड रायपुर रानी पंचकूला में लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर पवित्र अगनी में तिल मूंगफली की आहुति दे सभी के लिए मंगल कामना की और शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा अमनीत पी कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर अमनीत पी कुमार ने कहा कि ये त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के समान समझा जाये और उनको भी सम्मान दिया जाये। उन्होंने बताया कि विभाग की और से बेटियों की लोहड़ी भी मनाई जाती है जो विभाग की और से समाज को एक सन्देश है। उन्होंने कहा कि बेटियां परिवार के लिए गर्व का प्रतीक है।इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा ने भी बच्चों को उपहार भेंट किये कहा आज बेटियां किसी भी तरह बेटों से पीछे नहीं वे हर फील्ड में बाद चढ़ कर हिस्सा ले रही है।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पंचकूला बलजीत कौर ने बताया की लोहड़ी और मकर सक्रांति उतर भारत का सबसे शुभ त्यौहार माना जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की विशेष लोहड़ी मनाई गयी मुख्यातिथि अमनीत पी कुमार और संयुक्त निदेशक राज बाला कटारिया ने लोहड़ी की अगनी में आहुति दी और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस दौरन महिलाओं ने पारम्परिक और बेटीयों घर की खुशियां बोलियां डाल गिद्दा प्रस्तुति दी गयी । बेटियों को इस अवसर पर उपहार दिए और बेटियों के साथ ख़ुशी मनाये जाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में विभाग की और से सांकेतिक रंगोली और कम लागत की पौष्टिक वयंजनो की प्रदर्शनी भी लगाई गयी जो सब के आकर्षण का केंद बनी रही।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *