बार बार इंटरनेट की तार कटने से बच्चों और युवाओं को परेशानी

0

निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत कंपनियों को तार अंडरग्राउंड करने के दिए आदेश


( रागा न्यूज जोन चंडीगढ़। करमजीत परवाना
)

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतगर्त नगर निगम द्वारा शहर में सड़कों व गलियों में सभी तारों को अंडर ग्राउंड करने का काम शुरू किया गया। वहीं नगर निगम ने प्राइवेट इंटरनेट कंपनियों को भी तारों को अंडर ग्राउंड करने के आदेश दे दिए। वहीं नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सड़क व गलियों के किनारे लगे खंभों पर लगी खुली हुई इंटर नेट की तारों को हटाया जा रहा है। इसी के चलते शहर के अलग अलग हिस्से में
सभी तरह की ब्रांडबेंड कंपनी की तारों को काटा जा रहा है। हालांकि ब्रांडबेंड की तारों को इस
तरह काटने से लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। परंतु नगर निगम के कर्मचारी
बिना कोई विचार किया खुली पड़ी तारों को लगातार काटे जा रहे है। इसमें कई बार तो नगर निगम के कर्मचारियों ने केबल और बीएसएनएल की तारें भी काट दी।
लोगों के अनुसार ठंड के कहर के कहर के कारण एक ओर शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा तक के छात्र और छात्राओं की छुट्टियां 21 जनवरी तक कर दी है। जिसके चलते स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑन
लाइन कक्षाओं को शुरू किया है। परंतु नगर निगम के इस कदम के कारण बच्चे अपनी क्लास नहीं लगा पाते । वहीं जब परिजन ब्रांडबैंड कंपनी को शिकायत करती है। तो कंपनी वाले यह कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि नगर निगम के आदेश के अनुसार तारों को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है।
प्रतिक्रिया
इस बारे में आरएमडी के स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम धीमान का कहना है कि शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार उन्होंने स्कूल के बच्चों को 21 जनवरी तक
छुट्टियां तो दे दी है। परंतु बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो , इसलिए स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए ऑन लाइन क्लास शुरू की गई। परंतु कई बच्चों को यह शिकायत आती है कि उनके घर के इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। परिजन अपनी अपनी नौकरी पर चले जाते है। ऐसे में बच्चे क्लास लगने में असमर्थ हो जाते है। कंपनी को चाहिए कि जल्द से जल्द इस समस्या को समाप्त किया जाए।
वहीं आईटी कंपनी में काम करने वाली मुस्कान अली का कहना है कि उन्हें कई बार घर से भी काम करना पड़ता है। ऐसे में इंटर नेट काम न करे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं दूसरी कक्षा के आरूही व अमायरा की मां मोनिका गुलाटी का कहना है कि बच्चों के सलाना परिक्षा जल्द ही आने वाली है। जिसके चलते बच्चों को सभी विषय के सेलेब्स को पूरा कर रिविजन भी करनी है। ऐसे में अगर इंटरनेट की तारे बार बार कटती रही तो बच्चों की पढ़ाई में बहुत नुकसान होगा।

कोट्स

इंटरनेट की किसी भी कंपनी को ओपन में तारें डालने की परमिशन नहीं है। उन्हें निर्देश दिए गए है कि वो अपनी सभी इलाके में तारें अंडर ग्राउंड कर ले, अन्यथा उनकी तारों को काट दिया जाएगा। लगभग सभी कंपनियों ने नगर निगम से तारें अंडर ग्राउंड करने की परमिशन ले ली है। जल्द ही शहर में लगभग सभी इंटरनेट की तार अडंर ग्राउंड हो जाएगी ।

धर्मेंद शर्मा
एक्सईएन
नगर निगम चंडीगढ़।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर