बढ़ती गर्मी के मद्देनजर चंडीगढ़ में पानी की व्यवस्था सुचारू बनाने व पानी के लीकेज के हल के लिये इमरजेंसी मीटिंग बुलाएं प्रशासक – बंसल
चंडीगढ़, पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने शहर के प्रशासक को आग्रह किया कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर चंडीगढ़ में पानी की व्यवस्था सुचारू बनाने व पानी के लीकेज के हल के लिये इमरजेंसी मीटिंग बुलाएं ।
बंसल ने कहा कि यदि निगम कूड़े में से रिसाव रोकने के लिए ट्रीटमेंट करवाने की इजाजत चुनाव आयोग से ले सकता है तो शहर में पानी के लीकेज के मुद्दे पर भी चुनाव आयोग इजाजत लेकर इमरजेंसी राहत कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। पूर्व केंद्रिय मंत्री पवन बंसल ने कहा की शहर जल संकट से बाहर कैसे निकल सकता यहाँ पर इसे लेकर मंथन करना समय की नजाकत है l
अगर पिछले महीने निगम सदन की 24 घंटे जल आपूर्ति योजना को लेकर बैठक नहीं होती तो प्रोजेक्ट को लेकर वर्तमान 38 फीसदी लीकेज के स्टेटस से लेकर शहर के भूजल के हालत ना पता चलते l गर्मियों में लोग पानी के लिए दिक्कतों में ना आएं इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को साथ में मिलकर काम करने की जरूरत है चाहे मसला पानी की लीकेज, ख़राब पानी मीटर को लेकर प्रभावी कदम उठाना ज़रूरी है l जन हित को देखते हुए सब को मिल कर इमरजेंसी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ।