बड़ा हादसा: गंगा में बहे हरियाणा के संयुक्त कृषि निदेशक जगराज डांडी

हरियाणा कृषि विभाग के एक संयुक्त निदेशक के साथ उत्तराखंड के देवप्रयाग में बड़ा हादसा हो गया है। संयुक्त निदेशक का नाम गजराज डांडी है। गजराज डांडी देवप्रयाग संगम में नहाने गए थे और इस दौरान वह गंगा के तेज बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि, गजराज डांडी का पैर अचानक फिसल गया। जिसके चलते वह खुद को संभाल नहीं पाए और गंगा में बहते चले गए।
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक गजराज डांडी गंगा के तेज बहाव में कहीं विलुप्त हो गए। रेस्क्यू टीमों ने फटाफट गंगा में उतरकर गजराज डांडी को ढूढ़ने और बचाने के लिए तलाश और बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन अब तक गजराज डांडी का कुछ पता नहीं चल सका है। गोताखोर, एसडीआरएफ और NDRF की टीमें लगातार गजराज डांडी को तलाश रहीं हैं।
चंडीगढ़ से परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने गए थे
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गजराज डांडी चंडीगढ़ निवासी हैं और इन दिनों वह अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने निकले थे। इस दौरान जब वह देवप्रयाग पहुंचे तो यहां उन्होंने अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर परिवार के स्नान किया। वहीं गजराज डांडी स्नान कर ही रहे थे कि इसी बीच अचानक से उनका पैर फिसल गया और इसके चलते वह गंगा में गिर गए। जिसके बाद संभल न पाने के चलते वह गंगा के तेज बहाव में बहते चले गए।
जब गजराज डांडी के साथ यह हादसा हुआ और वह बहते हुए जा रहे थे तो मौके पर मौजूद उनका परिवार चीखने-चिल्लाने लगा और बचाव की आवाजें लगाईं। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य लोगों ने भी शोर मचाया। लेकिन गजराज डांडी को बचाया नहीं जा सका। वह गंगा में बह गए। अब गजराज डांडी का परिवार बुरी तरह से सहमा हुआ है.