बड़ा खुलासा, जालंधर में विजय गैंस एजैंसी में लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार
जालंधर में विजय गैस एजेंसी में लूट करने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा लिया है। ये तीनों लुटेरे पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इस संबंध में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस सकती है।
थाना मसूदां के अंतर्गत आते गांव कोटा में करीब एक महीना पहले तीन लुटेरों ने गैस एजेंसी के गोदाम से 2 लाख की लूट गन पॉइंट पर की थी तथा मौके से फरार हो गए थे व पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे।
सूत्र के अनुसार देहात की पुलिस ने उन तीनों युवकों को काबू कर लिया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि इन तीनों लुटेरों ने देहात तथा आसपास के जिलों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है तथा यह लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद काफी दिनों तक छुप जाते थे।
देहात पुलिस इन लुटेरों को पकड़ लिया है। पुलिस ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि कल इसके बारे में बारे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा।