बच्चों से भेदभाव और स्कूलों की उधारी बी.जे.पी सरकार पर पड़ेगी भारी – कुलभूषण शर्मा
बच्चों से भेदभाव और स्कूलों की उधारी बी.जे.पी सरकार पर पड़ेगी भारी – कुलभूषण शर्मा
चंडीगढ़ अगस्त 20,2024
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा की उनकी एसोसिएशन हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी और हर कीमत पर उनके लिए लड़कर उन्हें भेदभाव मुक्त हरियाणा दिलवाएगी |
कुलभूषण शर्मा ने कहा की कुछ दिन पूर्व ही हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 12वीं कक्षा में 90% मार्क्स हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हज़ार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जो एक स्वागत योग्य कदम है ऐसे प्रयासों से मेधावी बच्चों में उत्साह पैदा होता है परन्तु हरियाणा बोर्ड के प्राइवेट स्कूल्स में पढ़ने वाले उसी वर्ग के बच्चों को नजरअंदाज किया गया जो आपस में प्राइवेट और सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों में भेदभाव दर्शाता है अच्छा होता सरकार सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने मेरिट प्राप्त की है सम्मानित करती |
उन्होंने कहा सरकार हरियाणा बोर्ड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लेती है और प्राइवेट स्कूल से लेती है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में S.C विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता था, उन्होंने कहा की वे कई बार सरकार से पूर्व की भाँति S.C के विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क की माफ़ी की मांग कर चुके हैं |
कुलभूषण शर्मा ने विद्यार्थियों कहा की स्पोर्ट्स फण्ड के नाम पर प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों से राशि वसूल की जाती है जबकि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को किसी प्रकार की राशि नहीं देनी होती है | उन्होंने कहा की प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों से स्कूल बस द्वारा जाने पर 20 रूपये सीट पैसेंजर टैक्स भी वसूला जाता है जो प्राइवेट स्कूलो के विद्यार्थियों के प्रति भेदभाव की नीति दर्शाता है |
फेडरेशन मांग करती है की विद्यार्थियों के साथ होने वाले इस भेदभाव को तुरन्त ख़त्म किया जाए, उन्होंने यह भी मांग कि की 134-ए का भुगतान जो सरकार पर प्राइवेट स्कूलो का उधार है उसका तुरन्त भुगतान करें वरना इसका भुगतान उसे आने वाले विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा |
उन्होंने कहा की हमने अपनी 55 माँगों को लेकर सरकार को 20 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था जिसकी तारीख आज ख़त्म हो गई है और फेडरेशन अब नेता विपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात करेगी और उनके समक्ष अपनी बात रखेगी |