बच्चे के झगड़े के बाद भिड़े 2 परिवार, शिकायत करने गए पड़ोसी पर हमला, चली गोलियां

जालंधर में बच्चों को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने गली में ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद इलाके में काफी तोड़फोड़ की गई और घरों पर पथराव भी किया गया. यह घटना पिछले रविवार को फिल्लौर में घटी.
जहां घटना हुई वहां इलाके के पूर्व पार्षद का भी घर है. लोगों ने पार्षद की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये. घटना की सूचना मिलते ही फिल्लौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने सोमवार सुबह इस मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं.
महिला का आरोप- पति पर मारी गोली
फिल्लौर निवासी पूजा ने बताया कि उसका बच्चा गली में खेल रहा था। इसी बीच पड़ोसी मनी का लड़का बिना किसी बात के बच्चे के साथ मारपीट करने लगा. पूजा के परिजनों ने दोनों बच्चों को डांटकर शांत किया। इसके बाद जब उनके पति विजय मणि के घर शिकायत लेकर गए तो मणि ने विजय को थप्पड़ मार दिया. विजय ने विरोध किया तो आरोपियों ने गोली चला दी। मणि के परिवार की उसके परिवार से प्रतिद्वंद्विता थी।
एएसआई हरभजन लाल ने बताया कि पुलिस ने मौके से 2 खोल बरामद किए हैं। फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि फायरिंग एक पक्ष ने की या दोनों पक्षों ने की. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी में पिता-पुत्र पथराव करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस आर्म्स एक्ट समेत कई धाराएं जोड़ी गई हैं. जल्द ही इस मामले में आरोपियों के नाम भी शामिल किये जायेंगे.