फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए Anupam Kher
अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Vijay69’ की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ महीने पहले उनके करीबी दोस्त मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (satish kaushik) का निधन हो गया था। ये खबर खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लोगो को दी थी। सतीश कौशिक, अनिल कपूर और अनुपम खेर बहुत अच्छे दोस्त है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी रखी गई थी। यहां वंशिका ने अपने पापा के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा था। इस खास मौके पर अनुपम खेर ने अपने करीबी दोस्त की याद में एक म्यूजिकल नाइट इवेंट का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में अनिल कपूर (Anil Kapoor) समेत सतीश कौशिक के कई करीबी दोस्त शामिल हुए।
अनुपम खेर का पोस्ट –
अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर कहा, ”आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल न हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल #Vijay69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर sling लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही @iamsrk और @hrithikroshan के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया! वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है! फोटो में मुस्कुराने के कोशिश genuine है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी। वैसे मां ने सुना तो बोली और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई!” मैंने जवाब दिया मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!” मां झांपड़ मारते मारते रुक गई! यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘विजय 69’ का फर्स्ट लुक सामने आ पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
https://www.instagram.com/p/CsiAeC2oaWK/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==