फिर से करेगी जिला अदालत बार काम ठप – कार रैली निकाल हेडक्वार्टर तक जाएंगे एडवोकेट

0

 

रागा न्यूज़, चंडीगढ़।

कौमी एकता मोर्चा द्वारा बंदी रिहाई मामले में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए झड़प में

चंडीगढ़ जिला अदालत के वकील अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला पर दर्ज मामला दर्ज करने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर रही है। बार के प्रेसिडेंट शंकर गुप्ता ने कहा है कि बार के मेंबर्स विरोध स्वरुप सोमवार को सुबह एक कार रैली निकालेंगे। जो सेक्टर 9 पुलिस हेडक्वार्टर तक जाएगी।

वहीं दूसरी ओर बार गुरुवार और शुक्रवार और सोमवार को हड़ताल पर रहेगी और शांतिमय ढंग से प्रदर्शन करेगी। इससे पहले भी बार कामकाज ठप रख चुकी है।

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बीते 8 फरवरी को बंदी सिखों की रिहाई की मांग वाला प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसमें चंडीगढ़ पुलिस के कई जवानों पर तलवारों, गंडासियों और डंडों से हमला किया गया था। इसी मामले में सेक्टर 36 थाना पुलिस ने एडवोकेट चहल और जंडियाला समेत लगभग आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया था।

 

‘टाइपोग्राफिकल एरर’ बताया था पहले

बार के प्रेसिडेंट गुप्ता ने कहा कि शुरुआत में चंडीगढ़ पुलिस ने कहा था कि एडवोकेट चहल का नाम ‘टाइपोग्राफिकल एरर’ के चलते पड़ गया था। इसे हटा दिए जाने की बात कही गई थी। हालांकि अब पुलिस अपनी बात से मुकर गई है। बार इस मुद्दे पर चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी मनीषा चौधरी से भी मिल चुके है। बार का कहना है कि जिस समय यह हिंसा हुई तब चहल और जंडियाला पंजाब के कैबिनेट मंत्री समेत पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग में थे।

पुलिस ने इस मामले में जगतार सिंह हवारा का पिता गुरचरण सिंह, बलविंदर सिंह, अमर सिंह चहल, दिलशेर सिंह जंडियाला, जसविंदर सिंह राजपुरा, रुपिंदरजीत सिंह व अन्य के खिलाफ सेक्टर 34 थाना प्रभारी दविंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर