फिरौती की कॉल पैसा इक्ट्ठा करने वाले दो गुर्गे 3 पिस्टल व कैश के साथ ऑपरेशन सेल ने किए गिरफ्तार                                                

0

चंडीगढ़ में बिजनेसमेन,प्रोपटी डि़लर व होटल/क्लब मालिकों को पटियाला जेल में बंद दीपू कनूड़ की जाती है

फिरौती की कॉल पैसा इक्ट्ठा करने वाले दो गुर्गे 3 पिस्टल व कैश के साथ ऑपरेशन सेल ने किए गिरफ्तार

चंडीगढ़ :

कुख्यात गैंगस्टर लौरेन्स बिश्नोई के गुर्गे पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर दीपू बनूड़ के फोन के बाद फिरौती की रकम इक्ट्ठा करने वाले दो गुर्गे 3 पिस्टल और 2 लाख 7 हजार कैश सहित ऑपरेशन सेल ने किए गिरफ्तार। हैरानी की बात है कि एक ओर तो पंजाब सरकार दावा करती है कि जेल में एक भी कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है लेकिन ऑपरेशन सेल जो दो गुर्गे गिरफ्तार किए है उन्होने खुद इसकी पोल खोली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब की जेलों में गैंगस्टर बड़े आराम से रहते है। क्योकि पीछले 6 महीने से जेल में बंद गैंगस्टर दीपक उर्फ दीपू बनूड़ फिरौती के लिए बड़ी हस्तियों को फोन कर रहा था। दोनों को गुर्गो को पकडऩे में अहम भूमिका ऑपरेशन सेल के इंचार्ज हरिदंर ङ्क्षसह सेखों की रही है। वो काफी दिनों से अपनी टीम के साथ इन अपराधियों को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान मलोया कालोनी के रहने वाले सेमदत और बनूड़ के रहने वाले रवि कुमार के रूप में हुई है। ऑपरेशन सेल ने आरोपी रवि के पास से 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, एक्विटा-1, कैश 1 लाख 57 हजार और आरोपी सोमदत के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस-2, मोबाइल फोन-1 और कैश 45 हजार बरामद हुआ है। – 6 माह में 45 लाख फिरौती की इकट्ठा ऑपरेशन सेल के एसपी मृदुल ने कहा कि पकड़े गए आरोपी पीछले 6 महीने से एक्टिव थे और पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर दीपू बनूड़ के सपर्क में थे। क्योकि दीपू बनूड़ जेल से ही बिजनेसमेन,प्रोपटी डि़लर व होटल/क्लब मालिकों व बिल्डर को फिरौती के लिए कॉल करता था। और फिरौती रकम लेने के लिए रवि खुद जाता था आरोपी ज्यादा फिरौती की रकम कैश में लेता था। पीछले 6 माह करीब 45 लाख फिरौती की रकम गैंगस्टर दीपू बनूड़ ले चुका है। और ऑपरेशन सेल के पास करीब 30 लाख के पुख्ता दस्तावेज भी हाथ लगे है। जिनसे पता चला है कि आरोपियों ने करीब 30 लाख की रकम ऑनलाइन ट्रासजेक्षन के जरिये ली है। ऑपरेशन सेल की जांच में सामने आया कि आरोपी फिरौती की रकम शुरूआत में डायरेक्ट अपने अकाउंट में ट्रांसफर नहीं करवाते थे पहले अपने दोस्त के फिर करीब 10 अकांउट में ट्रंासफर होने के बाद आखिर में गैंगस्टर दीपम बनूड़ के रिश्तेदार के अकांउट में पूरी फिरौती की रकम जाती थी। – खन्ना में यूपीए एक्ट लग रखा है आरोपी रवि पर ऑपरेशन सेल की जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपी रवि के खिलाफ खन्ना में यूएपीए एक्ट लगा हुआ है। क्योकि ये शक्तियां राज्य सरकार के पास है अगर कोई शख्स राज्य में धमकी देने की भावना या लोगों में आतंक का डर पैदा करने जैसा कोई भी कार्य में शामिल, या फिर उसके पास से ग्रेनेड़ , एके 47 या देश विरोधी साजिश रजना आदि करता है तो उसके खिलाफ यूएपीए लगा दिया जाता है। जो सरकार को इन कृत्यों के आधार पर किसी भी सामान्य नागरिक या कार्यकर्त्ता को आतंकवादी साबित करने के लिए असीमित शक्ति प्रदान करता है। आरोपी रवि के खिलाफ 3 केस दर्ज है जिनमें अटैम्ट टू मर्डर,आम्र्स एक्ट व यूएपीए एक्ट के तहत और 15 केस जुआ के चंडीगढ व पंजाब में दर्ज है। – पहले लारेंस अब दीपू बनूड़ जेल से करता है फोन कुछ दिनों पहले पंजाब की गैंगस्टर लारेंस का जेल के अंदर से इंटरव्यू सामने आया थ और दावा किया गया था कि वो इंटरव्यू पंजाब की जेल के अंदर से दिया गया है। और अब लारेंस का करीबी दीपू बनूड़ जो पटियाला की जेल में बंद है वो पीछले 6 महीने से जेल के अंदर से फिरौती के लिए कॉल कर रहा है। जिसकी जरा सी भी भनक पटियाला जेल सुर्पीडेंट को नही लगी। जबकि गृह मंत्रालय खुद पंजाब के सीएम भगवंतमान के पास है। जिसे पुख्ता सबूत चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल की टीम के पास है। जांच में सामने आया कि दीपू बनूड़ की मोसी की लड़का है रवि इसलिए रवि पर दीपू को काफी भरोसा है और यही कारण है कि फिरौती की रकम भी लेने के लिए रवि ही जाता था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *