फिरोजपुर के खेतों में घुसा सतलुज का पानी, किसान बोले- पिछली बार भी हुआ था नुकसान
बरसात के मौसम से पहले ही फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव खुंदर गट्टी में सतलुज नदी का पानी ओवरफ्लो होकर साथ लगते खेतों में घुस गया, जिससे किसानों की हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई. जानकारी के मुताबिक हुसैनीवाला हेड का गेट बंद होने से पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में घुस गया है, जिसके चलते किसान प्रशासन से अपने खेतों और घरों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
किसानों ने प्रशासन से हेड के गेट खोलकर पानी छोड़ने की अपील की है, क्योंकि पिछली बार भी पानी आने से फसल खराब हो गई थी और अब गेट बंद होने से पानी ओवरफ्लो हो गया है। जिससे फसल को दोबारा नुकसान हो सकता है.
वहीं एस.डी.ओ नहर विभाग (हेड वर्क्स) राजिंदर गोयल ने कहा कि उन्हें पानी के ओवरफ्लो के बारे में अभी पता चला है। धान के सीजन के चलते विभाग ने दो नहरों में पानी छोड़ दिया है, जिसके चलते डाउन स्ट्रीम और हेड वर्क्स के 29 गेट बंद कर दिए गए हैं। लेकिन यह मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है और उच्च अधिकारियों से बात कर इसका समाधान निकाला जायेगा.