हर क‍िसी के द‍िल को छू जाने वाली कहीं ये बातें ,प्र‍ियंका गांधी ने शेयर की भाई राहुल के साथ तस्‍वीर

0

दुन‍िया में सालों से भाई-बहन द‍िवस के रूप में स‍िबल‍िंग डे (Siblings Day) मनाया जाता रहा है. इस द‍िन पर आम और खास लोग अक्‍सर अपने जीवन के अच्‍छे और खास द‍िनों को याद करते हैं और उसकी तस्‍वीर सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म पर साझा भी करते हैं. ऐसी ही एक तस्‍वीर देश के एक बड़े राजनीत‍िक दल के भाई-बहन की साझा हुई है. सोशल मीड‍िया के इंस्‍टाग्राम (Instagram) प्‍लेटफार्म पर साझा की गई यह तस्‍वीर चर्चा का व‍िषय बन गई है और खूब सुर्ख‍ियां भी बटोर रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन राष्‍ट्रीय महासच‍िव प्रियंका गांधी की तस्‍वीर की. भाई-बहन दिवस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भाई राहुल गांधी के साथ एक प्यारी सी पोस्ट शेयर कर ‘स‍िबल‍िंग डे’ को खास बनाने की कोश‍िश की है.

एनडीटीवी में प्रकाश‍ित एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक स‍िबल‍िंग डे (Siblings Day) पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी के साथ एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. इसमें दोनों को सर्दियों के भारी भरकम कपड़े पहने हुए और बर्फ से पटी सड़क के क‍िनारे चलते हुए देखा गया है. तस्‍वीर देखकर प्रतीत होता है क‍ि उनकी इस तस्‍वीर को पीछे से क‍िसी शख्‍स ने क्‍ल‍िक क‍िया है. तस्‍वीर में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी अपने दायां हाथ अपनी बहन प्र‍ियंका गांधी के कंधे पर रख कर चल रहे हैं.

इस तस्‍वीर को साझा करके प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के ल‍िए प्रेरक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए ल‍िखा- “उसे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में बुलाना जो उस पर हर तरह की गंदगी फेंके जाने के बावजूद अच्छाई और करुणा के लिए खड़े होने का साहस रखता है.” बताते चलें क‍ि भाई-बहन दिवस पहली बार 1995 में मनाया गया था और उसके बाद दशकों से इसको दुन‍ियाभर में मनाया जाता है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी तस्‍वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ल‍िखा- “तो एक भाई-बहन का दिन भी है! खैर, मेरे इकलौते भाई-बहन के लिए, जो हर तरह की गंदगी के बावजूद अच्छाई और करुणा के लिए खड़े होने का साहस रखते हैं, जो सम्मान के साथ अन्याय का सामना करते हैं, जो सच्चाई बोलने से पीछे नहीं हटेंगे चाहे कितने ही उसे छोड़ दें या उसकी पीठ में चाकू घोंप दें या उसे चुप कराने के लिए कितनी शक्ति का उपयोग किया जाए.”

 

 

https://www.instagram.com/p/Cq2M1K7v4Je/?utm_source=ig_web_copy_link

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *