प्रधानमंत्री मोदी ने किया सलाम ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर फ्रांस में भारतीय सेना का मार्च, प्रधानमंत्री मोदी ने किया सलाम

पेरिस, 15 जुलाई
‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर फ्रांस में भारतीय सेना का मार्च, प्रधानमंत्री मोदी ने किया सलाम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि थे। इस परेड में वायुसेना समेत भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. फ्रांस अपनी 1789 की फ्रांसीसी चेतना क्रांति की स्मृति में बैस्टिल दिवस मनाता है। बैस्टिल डे परेड में भारतीय सेना की टुकड़ी ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर मार्च किया किया, जबकि भारतीय वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमानों ने चैंप्स-एलिसीस के ऊपर फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। इसके अलावा, भारतीय नौसेना ने 1789 में बैस्टिल के ऐतिहासिक पतन को चिह्नित करने के लिए वार्षिक परेड में भाग लेकर अपनी छाप छोड़ी। यहां, आप कुछ महत्वपूर्ण हाइलाइट्स देख सकते हैं।
फ्रांस अपनी 1789 की क्रांति को राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस के रूप में मनाता है। लेकिन ये दिन भारतीयों के लिए भी खास बन गया है. इसके लिए यहां तीन कारण हैं। पहला, पीएम मोदी का मुख्य अतिथि होना, दूसरा भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों का शामिल होना और तीसरा भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट के 107 साल बाद मार्च का नेतृत्व करना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस भी अपने सहयोग के 25 साल का जश्न मना रहे हैं. जिससे फ्रांस का यह राष्ट्रीय दिवस बेहद खास हो गया है. भारतीय वायुसेना राफेल विमानों के साथ आसमान में उतरी तो थलसेना और नौसेना ने जल और थल पर अपनी ताकत दिखाई।
भारत की ओर से फ्रांस के बैस्टिल दिवस में भाग ले रहे नेपाल के आकाश पांडे ने कहा, ‘मैं फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर यहां आकर खुश हूं. प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं और मैं उन्हें देखने के लिए उत्साहित हूं. भारत और नेपाल भाई जैसे हैं… भारतीय दल को देखकर हर कोई हैरान है. भारतीय परेड देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई
भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों ने बैस्टिल डे परेड के फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। जिसकी कमान स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ने संभाली। इसके साथ ही पंजाब रेजिमेंट का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप कर रहे थे. जबकि भारतीय नौसेना का नेतृत्व कमांडर वराट बघेल कर रहे थे. इस परेड में 4 नौसेना अधिकारी और 64 नाविक शामिल हुए. इसके साथ ही स्वदेश निर्मित विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई ने भी हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दिवस परेड में हिस्सा ले रहे तीन सैन्यकर्मियों से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया. उन्होंने परेड के दौरान तीनों टुकड़ियों को सलामी दी. इस दौरान उनके समकक्ष एलिजाबेथ बॉर्न, प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उनके साथ मौजूद थे।
बैस्टिल डे में हिस्सा लेने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी, साइबर सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई. इसके साथ ही गुरुवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब फ्रांस में भी यूपीआई सुविधा शुरू होगी. इसकी शुरुआत मशहूर एफिल टावर के पास से की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे.’