पैसो से भरा बैग चोरी मामलें में ऑटो चालक गिरफ्तार, 2 लाख रुपये कैश बरामद

0

चोरी मामलें में 72 घण्टें में आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख रुपये बरामद ।

पंचकूला /31 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह के द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते 2 लाख रुपये से पैसो से भरा भैग चोरी के मामलें में ऑटो चालक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी की हुई पुरी 2 लाख रुपये की राशि बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान नीरज सक्सेना पुत्र नेत्रा पाल वासी हरिपुर सेक्टर 7 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायककर्ता रामनाथ कौहली वासी सेक्टर 11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि मनीमाजरा चण्डीगढ में कार सेल परचेज का काम करता है और दिनांक 27.03.2023 को वह बेची हुई कार के 2 लाख रुपये की पेमेंट लेकर व अन्य कागजात के साथ नीरज ऑटो चालक को बुलाया जो ऑटो में नीरज के साथ पैसे लेकर अपनें घर सेक्टर 11 पंचकूला की तरफ आ रहा था तभी रास्तें में सेक्टर 15/16 चौक के पास नीरज नें कहा कि ऑटो खराब हो गया और वह ऑटो के टायर के ऊपर पानी डालनें लगा तभी इतनें में एक व्यकित पैसो से भरा बैग ऑटो से लेकर भाग गया ।

जिस बारे तुरन्त पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 मेंl मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 10 में तुरन्त कार्रवाई व तफतीश करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को 72 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी की हुई पुरी राशि 2 लाख रुपये बरामद कर ली गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *