पुल से रेलवे ट्रैक पर गिरी इनोवा को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
रायगढ़ : जिले के कर्जत क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। यह हादसा कर्जत के नेरल किरवली ब्रिज पर हुआ, जब एक इनोवा पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। इसी दौरान मालगाड़ी ने इनोवा में टक्कर मार दी। मालगाड़ी की टक्कर से यह हादसा हुआ। हादसे में तीन की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं। घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि नेरल किरवली ब्रिज पर एक इनोवा गाड़ी जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर इनोवा गाड़ी पुल से सीधे 15 फिट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी गाड़ी। वहीं गाड़ी के रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी भी आ गई। इसके बाद पटरी से जा रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की टक्कर लगने के कारण यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इनमे से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं दो लोगों को कामोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। बता दें कि यह हादसा रात में साढ़े तीन बजे हुई है।