पुलिस नाके पर BMW कार चैकिंग के लिए रोका, लड़की ने किया हंगामा, साथ बैठे लड़के ने कहा- मैं सीएम का बेटा
पुलिस नाके पर कार चला रही महिला को रोकने के बाद जमकर हंगामा हुआ। महिला ड्राइवर और उसके साथियों ने बैरिकेड्स फेंक दिए और पुलिस जवानों के साथ गाली गलौज की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चंडीगढ़ के सुखना लेक के पास पुलिस ने एक कार रोकी। कार को एक महिला चला रही थी। महिला के साथ बैठे एक युवक ने खुद को चीफ मिनिस्टर का बेटा बताया था। चंडीगढ़ पुलिस मामले में अब इस एंगल से भी जांच कर रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के सीनियर कॉन्स्टेबल अमित कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित पुलिस थाने में शिकायत दी है कि उन्होंने सुखना लेक पर रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का नाका लगा रखा था। इस दौरान करीब रात को 12:00 बजे एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी नाके पर आयी।
उन्होंने गाड़ी को जाने दिया। लेकिन कुछ देर बाद वह गाड़ी दोबारा से वापस आ गई। उस कार को चेकिंग के लिए रोका तो महिला ड्राइवर ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने कॉन्स्टेबल अमित कुमार की शिकायत पर हिमाचल नंबर बीएमडब्ल्यू कार के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इसमें उसने गाड़ी का नंबर HP 03B 0003 बताया है। जबकि वाहन एप पर यह गाड़ी नंबर बीएमडब्ल्यू की जगह इनोवा का दिख रहा है। चंडीगढ़ पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि बीएमडब्ल्यू पर कोई जाली नंबर तो नहीं लगाया गया था।