पुलिस को मिली कामयाबी, नशीला पदार्थ अफीम तस्कर गिरफ्तार, 900 ग्राम बरामद

पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्र्र संजय कुमार व पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र दर्शन लाल वासी गांव श्यामटू जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 11 मार्च 2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव कनौली चण्डीमन्दिर की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त आरोपी रवि कुमार वासी श्यामटू जो की अवैध नशीला पदार्थ अफीम बेचनें का काम करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस क्राईम ब्रांच की टीम नें बस स्टाप गांव श्यामटु के पर चेकिंग करते हुए गांव श्यामटु के बस स्टाप से एक व्यकित को काबू किया । जिस व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ अफीम बरामद की गई जिस नशीले पदार्थ की वजन करीब 900 ग्राम हुआ । आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 900 ग्राम अफीम बरामद करनें पर आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया