पुलिस की तत्परता से चंद घंटों में ही मिला खोया बच्चा
चंडीगढ़:-वार्ड नंबर 24 के अधीन आते गांव अटावा के सावन जोकि पांचवी कक्षा में गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 35 में सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। स्कूल खत्म होने के काफी देर बाद दोपहर को जब वो घर पर नहीं आया तो चिंतित माता-पिता ने सारे सेक्टर में घूम कर तलाश करने के साथ साथ सावन के सहपाठियों से भी उसके बारे में पता किया।
उन्होंने एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी को भी इसकी जानकारी दी।बंटी ने उनके साथ सेक्टर 36 थाने में जाकर बच्चे के गुम हो जाने की सूचना दी।थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की तलाश में मेसेज फ़्लैश कर दिया। शाम को फेस 1 मोहाली पुलिस का चंडीगढ के सेक्टर 36 थाने को फोन आया कि मोहाली के अधीन आते शाही माजरा गांव में एक बच्चा लावारिस घूमते हुए मिला है। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने पता चलने पर 1 फेस मोहाली बच्चे के पेरेंट्स के साथ जाकर थाने से बच्चे को ले आए। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने मोहाली पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस का बच्चे को ढूंढने में मदद करने पर धन्यवाद जताया और कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और ततपरता से यह संभव हो पाया है।