पुणे के वाघोली इलाके में एक गोदाम में लगी आग, जिंदा जले 3 मजदूर
महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली इलाके में कल रात एक सजावट सामग्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक झुलसने से 3 लोगों की जान चली गई है. वहीं आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. खबर के मुताबिक इस भीषण आग में गोदाम में रखे सिलेंडर फट गए. जिसके बाद गोदाम में आग फैल गई. जिसके कारण गोदाम में 3 लोग झुलसकर मर गए और उनसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ ही गोदाम में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई.
आग लगने से सामान जलकर हुआ खाक
जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह घटना कल शुक्रवार आधी रात को हुई. इतना ही नहीं पुणे के बाहरी इलाके वाघोली स्थित उबाले नगर इलाके के नजदीक कावड़े बस्ती में यह हादसा हुआ है. बता दें कि इस गोदाम में शादी की सजावट का सामान रखा हुआ था. दमकल विभाग के मुताबिक मौके पर 4 से 5 सिलेंडर फट गए जिसके बाद आग की लपटें और तेज हो गई थी. वहीं इस गोदाम में शादी के सामान और सजावट के उपकरण, लाइटिंग का सामान, तार, कुशन और कालीन रखे हुए थे. जो आग में जलकर खाक हो गए.
बताया जा रहा है कि इस आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था. इतना ही नहीं पास ही गैस सिलेंडर के गोदाम में तकरीबन 400 सिलेंडर थे, जिन्हें आग के आसपास फैलने से पहले ही वहां से हटा दिया गया वरना हालात बेकाबू हो सकते थे.