पीयू अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा, जितेंदर सिंह रहे विजेता

0

पंजाब ब्यूरो, चंडीगढ़, 6 सितम्बर

पीयू अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा, जितिंदर सिंह रहे विजेता, रणमीकजोत कौर बनीं उपाध्यक्ष. पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। ‘आम आदमी पार्टी’ के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) को बड़ा झटका लगा है. पिछले चुनावों में पीयू में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव सीवाईएसएस ने जीता था। इस बार संस्था को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) तीसरे स्थान पर रही. छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशी जितेंदर सिंह 603 वोटों से जीत गए हैं.

 

पिछले साल (वर्ष 2022) एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के दो पदों पर जीत हासिल की थी और उससे पहले वर्ष 2021 में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई. एबीवीपी ने कोई भी पद नहीं जीता है. इसके साथ ही छात्र युवा संघर्ष समिति को भी पीयू की सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

पीयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष पद पर साथ की रणमीकजोत कौर ने जीत हासिल की है. उनका मुकाबला इनसो प्रत्याशी अनुराग वर्धन, आईएसए के गौरव चौहान और गौरव कशिश से था। हालांकि रणमिकजोत कौर ने बड़ी बढ़त ले ली और ये बढ़त जीत तक जारी रही. रणमीकजोत कौर 765 वोटों से जीतीं। संयुक्त सचिव पद पर पीयूएचएच के गौरव चहल ने 103 वोटों से जीत हासिल की है। महासचिव पद पर इनसो के दीपक गोईत 1811 वोटों से जीते हैं.

गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में बुधवार को छात्र परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इसको लेकर पीयू प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी थी. डीएसडब्ल्यू कार्यालय के अनुसार छात्र मतदाताओं को सुबह 9.30 बजे संबंधित मतदान कक्ष में पहुंचने को कहा गया था.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *