पीजी व किराए पर रहे युवक-युवतियों की हुल्लड़बाजी से जीरकपुर के लोग परेशान|
नशे में धुत्त नाइजीरियन ने सोसाइटी में किया हंगामा, लोगों ने काबू कर किया पुलिस के हवाले|
जीरकपुर मुकेश चौहान
शहर में विभिन्न जगह पर बने पीजी व फ्लैटों में देश-विदेश से आए लोग किराए पर रह रहे है। इन पीजी व फ्लैटों में रह रहे युवक-युवतियां अक्सर रात को नशे में धुत होकर हुल्लड़बाजी करते है, जिससे जीरकपुर के लोग परेशान हो चुके है। लोगों का कहना है कि इन आजाद रह रहे लोगों को न तो समाज की शर्म है और न अपने अभिभावकों की परवाह। शनिवार को पीजी में रह रहे एक नाइजीरियन ने नशे की हालत में वीआईपी रोड के नजदीक गांव लोहगढ़ में स्थित आशियाना होम्स के लोगों के साथ निर्वस्त्र हो गाली गलोज कर हाथापाई की, जिसे सोसाइटी वासियों ने बड़ी मुश्किल से काबू किया। हमलावर नाइजीरियन ने लोहगढ़ गांव के बच्चों को मारने की भी कोशिश की, जिसे जब गांव के लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, तो यह उनकी सोसाइटी में घुस गया, जहां आगे जाकर रास्ता बंद था। जब सोसाइटी वासियों ने अंदर शोर मचाते नाइजीरियन को काबू करना चाहा, तो वह सोसाइटी के लोगों से झगड़ा करने पर उतारू हो गया, जिसे सोसायटी के सभी पुरुषों ने पकड़कर बांध लिया और पुलिस को बुला उनके हवाले कर दिया। सोसाइटी वालों ने कई बार संबंधित सोसाइटी मालिक को इन लड़कों की हुल्लड़बाजी और गलत हरकतों के बारे में शिकायत दी है लेकिन पीजी मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि उक्त सोसाइटी में फ्लैट मालिक भी आए दिन होने वाली हुल्लड़बाजी से परेशान है। पीड़ित सोसायटी वासियों ने इसकी पुलिस को शिकायत दे दी है। इस बारे में सोसाइटी वासियों ने बताया कि उनके पड़ोस वीआईपी रॉयल रेजीडेंसी के फ्लैट्स में लड़के लड़कियां व कुछ नाइजीरिया मूल के लोग पीजी में रहते है और हर रोज नशे में यहां हुल्लड़बाजी करते हैं। इस कारण इनसे इनकी सोसाइटी व आसपास के सभी लोग काफी परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि यह लोग यहां नशे के कारोबार के साथ साथ और भी असमाजिक कार्य करते है। उन्हें डर है कि इन असमाजिक तत्वों का असर उनके बच्चों पर भी पड़ेगा। पीड़ित सोसायटी वासियों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।