पीजीआई नेहरू अस्पताल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पीजीआई नेहरू अस्पताल में आज सुबह तड़के भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर रूम में रखे बैटरी की वजह से आग लगी है। ये आग इतनी भयानक थी, कि हॉस्पिटल की पहली मंजिल पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी मरीज या अन्य की जान नहीं गई। आग लगते ही कर्मियों ने सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट के संजीव कोहली ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि नेहरू बिल्डिंग की पहली मंजिल में आग लगी है जिसके बाद हमने सबसे पहले ICU को खाली कराया। सारी मंजिल साफ है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। हमने सभी मरीजों को बचाया है। आग काबू में है।”
वहीं, पीजीआई के निदेशक डॉ. विवेक लाल ने बताया, “आग कम्प्यूटर रूम के UPS सिस्टम की बैटरी में लगी जो काफी तेज़ी से पहली मंजिल पर पूरी तरह फैल गई। अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में एक भी मरीज की जान नहीं गई है। अस्पताल के सभी कर्मियों ने मिलकर आधे घंटे में करीब 415 मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ प्रशासन तुरंत हरकत में आया और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। अब स्थिति नियंत्रण में है। हमने बहाली प्रक्रिया भी फिर से शुरू कर दी है।
चंडीगढ़ के पीजीआई के नेहरू बिल्डिंग में आग लगने की सूचना आई। मौके पर दमकलकर्मी मौजूद हैं। pic.twitter.com/klKzA5Pf2M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023