पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज रवाना होंगे

नई दिल्ली, 21 अगस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज यानी सोमवार को रवाना होंगे। वह 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रहेंगे. इस बीच वह कुछ सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने 18 अगस्त को यह जानकारी दी थी. गौरतलब है कि 2008-2009 में जब पश्चिमी देश आर्थिक संकट से जूझ रहे थे. तब भी ब्रिक्स देशों की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही थी। ब्रिक्स देशों की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही थी। ब्रिक्स संगठन के गठन की अवधारणा ‘बढ़ती अर्थव्यवस्था’ के आधार पर टिकी है।
इसका मतलब उन देशों की अर्थव्यवस्था से है जो तेजी से विकास करने और पश्चिमी देशों से प्रतिस्पर्धा करने का साहस रखते हैं। पहले दुनिया की 60% से 80% अर्थव्यवस्था पर पश्चिमी देशों का नियंत्रण था, अब ब्रिक्स देश धीरे-धीरे उनकी जगह ले रहे हैं।