पीएम मोदी ने एलिफैंट कैंप में हाथियों को खिलाया गन्ना, शेयर की जंगल सफारी की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाया. वह रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य गए और फिर वहां थेप्पाकडू के एलिफैंट कैंप पहुंचे. प्रधानमंत्री इस दौरान ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे.
बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया. यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद उठाया. वह रविवार सुबह बांदीपुर बाघ अभयारण्य गए और फिर वहां थेप्पाकडू के एलिफैंट कैंप पहुंचे.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now