पीएम मोदी आज देशवासियों से ‘मन की बात’ करेंगे.
नई दिल्ली, 28 जनवरी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 109वें एपिसोड में देश को संबोधित करेंगे. आज के कार्यक्रम में वे रामलला के जीवन की पवित्रता को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे. गणतंत्र दिवस पर नारी शक्ति के प्रदर्शन पर भी चर्चा कर सकते हैं. दरअसल, देश का 75वां गणतंत्र दिवस इस बार कई मायनों में खास था. इस वर्ष कर्तव्य मार्ग पर परेड और झांकियों में महिलाओं की अधिक भागीदारी देखी गई। 100 महिलाओं ने शंख, ढोल और अन्य पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर इसकी शुरुआत की. गणतंत्र दिवस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 108वें एपिसोड में फिट इंडिया अभियान पर चर्चा की. उन्हें शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर सुझाव मिले।