पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब भतीजे को भी जेल में डलवाना चाहते हैं अभय सिंह -दिग्विजय चौटाला
– पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब भतीजे को भी जेल में डलवाना चाहते हैं अभय सिंह – दिग्विजय चौटाला
– भगवान करे, चाचा अभय सिंह को कभी ना हो जेल – दिग्विजय
चंडीगढ़, 2 मई। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनेलो विधायक अभय सिंह के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अभय सिंह के बयान “दिल्ली के डिप्टी सीएम की तरह हरियाणा के डिप्टी सीएम भी जेल जाएंगे” पर दिग्विजय ने कहा कि मेरे चाचा का अपने पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा इसीलिए अब भतीजे को भी जेल भिजवाना चाहते हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जनता ने अभय चौटाला की इसी नकारात्मक सोच की वजह से उन्हें राजनीति में हाशिये पर ला दिया है और दुष्यंत को सकारात्मक विकासशील सोच की वजह से सत्ता में पहुंचाया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यूं तो अभय चौटाला के भी अनेक मामले अदालतों में लंबित हैं लेकिन हमारी सोच अलग है और हम भगवान से दुआ करते हैं कि अभय सिंह को कभी भी जेल ना हो। उन्होंने कहा कि अभय सिंह की सोच के साथ न्याय तो जनता ने करना है लेकिन हम जनसेवा की सोच के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्हें लगता है कि अभय चौटाला आज राजनीति में जहां भी हैं, वह इसी सोच का परिणाम है और वे आज भी अपनी सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अभय चौटाला ने पिता और भाई के जेल जाने को एक राजनीतिक मौके के रूप में लिया और अब भतीजे को जेल भेजकर एक और राजनीतिक मौका ढूंढ रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि अभय सिंह ऐसे राजनीतिक मौके की तलाश में समय खराब करने की बजाय दुष्यंत चौटाला से सीखते हुए सकारात्मक सोच के साथ राजनीति करें।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आबकारी विभाग का राजस्व साल दर साल न सिर्फ बढ़ा है बल्कि रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में हरियाणा का आबकारी राजस्व 6100 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,500 करोड़ तक पहुंच गया है। यही नहीं, इन्हीं तीन सालों में स्टांप ड्यूटी का राजस्व 6300 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,200 करोड़ तक पहुंच गया है और राज्य की जीएसटी हिस्सेदारी पिछले तीन वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,000 करोड़ हो गई है।
दिग्विजय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान विभाग और राजस्व विभाग में छोटी से छोटी कमियों को भी दुरुस्त किया है जिसका सीधा फायदा प्रदेश के राजस्व को हुआ है और ये दोगुना होने की ओर अग्रसर है इसलिए बेहतर है कि अभय सिंह दुष्यंत चौटाला के जेल जाने के ख्याली पुलाव पकाने बंद करें और ऐलनाबाद हलके के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने पर ध्यान दें। जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि वे परमात्मा से दुआ करता है कि अभय सिंह को सदबुद्धि दें और उनको कभी जेल न जाना पड़े।