पिंजौर : आज उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक मकान का लेंटर तोड़ते हुए तीन मजदूर उसके नीचे दब कर गंभीर रुप से घायल
पिंजौर परिषद के वार्ड 18 के गाँव रामपुर सियुडी की लेबर कलोनी में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक मकान का लेंटर तोड़ते हुए तीन मजदूर उसके नीचे दब कर गंभीर रुप से घायल हो गए । जिसमे बाद में एक मजदुर की मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में मृतक राजू (53) के बेटे राकेश कुमार निवासी रामपुर सियूडी ने बताया की वो वुडलैन्ड कम्पनी बददी हिमाचल प्रदेश में प्राईवेट नौकरी करता है। उसने बताया की उसके पिता राजू मेहनत मजदूरी का काम करते थे। आज गुरुवार को मेरे पिता राजू मजदूरी करने के लिये होती लाल वासी लेबर कालोनी सूरजपुर के घर पर गये थे।
जो कि आज समय करीब 11 बजे के करीब सुबह मेरे पिता पुराने मकान का लेंटर तोड़ने का काम कर रहे थे। तभी अचानक मकान की छत का लैन्टर गिर गया और मेरे पिता सिमेन्ट के मलबा के नीचे दब गये। जिसको आस पडोस में रहने वाले लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। मेरे पिता को इस मलबा में दबने के कारण सिर व मूह पर चोटे आई थी। मुझे भी इस हादसा बारे पता चला तो मैं भी मौका पर पहूच गया और अपने पिता को अपने फूफा के साथ लेबर कालोनी सूरजपुर के साथ लेकर इलाज के लिये नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला में ले गये जहां पर डाक्टर ने मेरे पिता को चैक करके मृत घोषित कर दिया। इस मौके पर उनके साथ दो और मजदूर एक राजिंदर और एक बावा नामक मजदुर भी घायल हो गए थे जिन्हें हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।