पार्षद गुरबखश रावत ने किया फ्री मैडिकल कैंप का उद्घाटन

0

चंडीगढ़ : आज चंडीगढ़ के सैक्टर 40 मार्केट में कांग्रेस पार्षद गुरबखश रावत ने हिमाचल सभा की और से आयोजित लोगों की सुविधा के लिए फ्री मैडिकल कैंप का उद्घाटन किया गया | इस वस्र पर स्थानीय लोगों ने भी मेडिकल कैंप का पूरा फायदा उठाया | बावेजा परिवार की और से यह कैंप लगाया गया | जिसमें लोगों को फ्री आँखे,दांत,गायनी की सुविधा एवं फ्री दवाइयां दी गई है | हरविंदर बावेजा जो कि डेंटल सर्जन भी है | आयोजकर्ता ने बताया की यहाँ पर लोगों की सुविधा के लिए इंगलैंड से भी डाक्टर आए हुए हैं | जो लोगों को फ्री में मैडिकल सुविधा दे रहें हैं |

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर