पार्षद आपके द्वार’ हाई मास्ट लाइटस से रोशन होंगे सेक्टर-15 व 24 के पार्क -वार्ड नंबर 12 में 20 लाख की लागत से रोशन होंगे सेक्टर-15 व 24 के पार्क:सौरभ जोशी
रागा न्यूज़, चंडीगढ़।
वार्ड नंबर 12 में चल रही ‘पार्षद आपके द्वार’ विशेष मुहिम के तहत पार्षद सौरभ जोशी द्वारा सेक्टर 24 सी, डी व सेक्टर-15 में मौजूद अलग-अलग ग्रीन बेल्ट/ पार्कों को 20 लाख रुपए की लागत से हाई मास्ट लाइटस से चमकाने के कार्य की शुरूआत की गई। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी एसडीओ राजदीप सूर्या एवं जेई सन्नी ठाकुर के अलावा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सेक्टर-24 व 15 में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शुरू किए गए विकास कार्यों के शुभारंभ मौके सौरभ जोशी ने बताया कि पार्कों में हाई मास्ट लाइटस लगने से पार्क जहां लाइटस में जगमाएंगे, वहीं लोगों खासकर महिलाओं को असमाजिक तत्वों से भी छुटकारा मिल जाएगा। जोशी ने बताया कि सेक्टर-24 सी तथा डी में हाई मास्ट लाइटस तथा मिनी रोज गार्डन में स्टील के टयूबलर पोलस लगेंगे। इसी तरह सेक्टर-15 में वी-3 रोड पर आरसीसी के पोलस लगाकर विशेष लाइटों का प्रबंध किया गया है।
इस अवसर पर सुजाता जैन, खुशबू जैन, बीना, अनिल नंदा, अशोक शर्मा, रेजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रविकांत शर्मा, अनिल नारद, बी.के. भारद्वाज, कपिल कक्कड़, बॉबी, ऊषा, विनय सचदेवा, प्रो. सहगल, शशि भूषण गोयल, गुरप्रीत सिंह, जसदेव सिंह, संदीप कुमार, अमरजीत सिंह, वरिन्द्र नारद के अलावा अन्य सेक्टरवासी मौजूद थे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now