पाकिस्तान से नदी के रास्ते ड्रग्स मंगवाने वाले स्मगलर को पुलिस ने किया अरेस्ट
पंजाब पुलिस ने नदी के रास्ते पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्कियत सिंह नाम के इस ड्रग तस्कर ने पाकिस्तान से 50 किलोग्राम हेरोइन की खेप इकट्ठा करने के लिए 3 तैराकों को भेजा था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘पुलिस टीमों ने मल्कियत सिंह के कब्जे से 9 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जो 50 किलोग्राम हेरोइन की खेप का एक हिस्सा है।’ उन्होंने बताया कि 22.5 किलोग्राम ड्रग्स को पहले ही बरामद किया जा चुका है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ड्रग तस्कर जोगा सिंह को गिरफ्तार किया था। जोगा सिंह हेरोइन की खेप लाने के लिए तैर कर पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। इससे पहले अमृतसर पुलिस ने ड्रग तस्कर शिंदर सिंह के कब्जे से 10 किलोग्राम हेरोइन और ड्रग्स बेचकर कमाये गये 1.5 लाख रुपये बरामद कर उसे गिरफ्तार किया था। इस मॉड्यूल से जुड़ी एक महिला ड्रग तस्कर अमनदीप कौर उर्फ ‘दीप भाई’ को भी 1 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अन्य ड्रग तस्कर शिंदरपाल को मैहतपुर से 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था।
In a major breakthrough, Jalandhar Rural Police has arrested Big Fish Drug Trafficker Malkait Singh @ Kali and seized 9 Kg Heroin
He used to execute cross border drug smuggling along with his associates. FIR under NDPS Act is registered at PS Goraya (1/2) pic.twitter.com/aheZ22Fikh
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 7, 2023