पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर की फायरिंग, बीएसएफ के दो जवान और चार नागरिक घायल

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर की फायरिंग, बीएसएफ के दो जवान और चार नागरिक घायल
भारत की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह हो गईं, पांच से सात रेंजरों के मारे जाने की खबर है
श्रीनगर, 27 अक्टूबर,
आठ दिनों में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और अरनिया सेक्टर की सभी आठ चौकियों पर भारी गोलीबारी की. इसमें बीएसएफ के दो जवान और चार नागरिक घायल हो गए. पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात भी रिहायशी इलाकों में गोले दागे. भारत की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह हो गई हैं और पांच से सात रेंजरों के भी मारे जाने की खबर है. फायरिंग के दौरान बिक्रम पोस्ट पर तैनात कर्नाटक के जवान बसपाराज के पैर और हाथ में गोले के टुकड़े लगे. इसके साथ ही जब्बोवाल चौकी पर एक जवान के पैर में गोली लग गई. दोनों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अरनिया, सुचेतगढ़, साई, जाबोवाल और त्रेवा के रिहायशी इलाकों में 25 से ज्यादा पाकिस्तानी मोर्टार के गोले गिरे. भारी गोलीबारी के चलते बीएसएफ ने हाई अलर्ट कर दिया है. पुलिस ने लोगों से घर पर रहने और बिजली बंद रखने को कहा है।