पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश

0

भारत के खिलाफ लगातार नापाक हरकतें करने वाले पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। जम्मू कश्मीर में होने वाली G20 समिट को लेकर पाकिस्तान बड़ी साजिश कर रहा था। पाकिस्तान G20 समिट के बीच दंगे फैलनी की तैयारी कर रहा था। इंडिया टीवी की मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आका ने कहा कि बड़े कैंपों की रेकी की जाए। पुलवामा की तर्ज पर एक बार फिर से IED से हमला करने की तैयारी थी। इस बीच NH44 हाईवे पर चौकसी बढ़ायी गई है। पुलिस संदिग्ध लाल और महरून कार की तलाश में है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी प्लान था कि ‘हथियार लूटो और उसी से फ़ायर करो।’

 

 

27 कैंप, 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

इंडिया TV को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस समय लश्कर एक बड़ी प्लानिंग कर रहा है ताकि वो G20 समिट को डिरेल कर सके। पहले भी लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी हरकत के बारे में बताया गया था। एक बार फिर बता रहे हैं कि पाकिस्तान के SSG कमांडो लीपा घाटी के इलाके में बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। साथ ही पूरी के ठीक सामने भी वो IED के द्वारा हमला करने की फिराक में हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल पर इस समय पाकिस्तानी इलाके में 27 कैंप और करीब 250 के लगभग आतंकी इस फिराक में है कि वो अपने आकाओं के सरपरस्ती यानी पाकिस्तानी आर्मी और पाकिस्तानी ISI के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर सके।

 

हथियार लूटने और धार्मिक दंगे फैलाने की तैयारी में आतंकी

इस बात की पुख़्ता जानकारी मिली है कि इस समय पाकिस्तानी आतंकियों ने ISI के कहने पर घाटी के अंदर अपने ओवर ग्राउंड वर्कर के नेटवर्क को तेज कर दिया है इसके जरिए वो हथियार लूटने से लेकर धार्मिक दंगे फैलाने की तैयारी कर रहे हैं। पाकिस्तान में रहने वाले एक बड़े कमांडर जो कि लश्कर के लिए काम करता है, उसका नाम सोमामा है। उसको ही ज़िम्मा सौंपा गया है कि वो घाटी के अंदर ओवर ग्राउंड वर्कर के नेटवर्क को तहस करकर उनके ज़रिए पूरी रेकी करवाए। इंडिया TV को उस ओवर ग्राउंड वर्कर का नाम पता है और पूरी डिटेल मौजूद है सुरक्षा कारणों से यहां नाम नहीं बता रहे हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *