पठान’ के बाद अब अक्षय कुमार कर रहे वापसी

0

नई दिल्ली–  शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) से दमदार वापसी के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इन दिनों अक्षय कुमार ‘सेल्फी’ के प्रमोशन में जबरदस्त पसीना बहा रहे हैं. यूं तो खिलाड़ी कुमार अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन ‘सेल्फी’ (Selfiee) के लिए ये एक्टर कुछ ज्यादा ही जोर लगाते नजर आ रहे हैं.  मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की इस हिन्दी रीमेक से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं.

हर साल की तरह ही 2022 में भी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुई थीं. लेकिन पिछले साल अक्षय की सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं. ऐसा पहली बार देखने को मिला था कि अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर की पांचों फिल्म को ऑडियंस ने बुरी तरह नकार दिया था. बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार 2022 के सबसे फ्लॉप एक्टर साबित हुए थे. इतना ही नहीं फिल्मों के बुरी तरह पिटने की वजह से  इस एक्टर को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा था.

 

पहली बार साथ आए अक्षय-इमरान-


‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी आमने-सामने नजर आएंगे. ये फिल्म एक आम आदमी की एक बड़े फिल्म स्टार से टकराने की कहानी है. इस फिल्म में पहली बार इमरान हाश्मी और अक्षय कुमार एक साथ नजर आने वाले हैं. अगर फिल्म की एक्ट्रेस की बात करें तो मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और डायना पेंटी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर