पठानकोट रोड एक्सीडेंट: बर्थडे पार्टी से घर लौटते वक्त कार पलटी, 2 की मौत, 4 घायल
पठानकोट रोड एक्सीडेंट: पठानकोट के काठवाला पुल पर बड़ा हादसा हो गया है. कुछ लोग पारिवारिक समारोह से घर लौट रहे थे तभी लकड़ी के पुल के पास उनकी कार नहर में गिर गयी. जिससे कार में सवार 6 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 घायल बताए जा रहे हैं.
परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे लड़के के जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया. रात करीब दो बजे उन्हें फोन आया कि कार नहर में गिर गयी है. इसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो कार में सवार 6 लोगों में से 4 को बाहर निकाला गया, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। इसके बाद कार में फंसे 2 युवकों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया.
इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओ सुनील चंद ने बताया कि एक कार से हादसा हुआ है. इस कार में कुल 6 लोग सवार थे, उन्हें अस्पताल लाया गया. हादसे में उनमें से 2 की मौत हो गई और अन्य 4 को मामूली चोटें आईं। इन दोनों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई के बाद ये शव इन परिजनों को दे दिए जाएंगे.
मृतक युवकों में से एक करीब 6 महीने पहले दक्षिण कोरिया से भारत लौटा था और 3 महीने पहले उसकी शादी हुई थी. इसके बाद उसकी पत्नी कनाडा चली गई और अगले 20 दिन बाद इस युवक को भी कनाडा जाना था. किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से यह दुखद हादसा हुआ।