पठानकोट : खेतों में लगी आग थाने तक पहुंची, दो कारें जलकर खाक हो गईं

पठानकोट, 17 मई
पठानकोट के सुजानपुर थाने में आग लगने से दो कारें जलकर खाक हो गईं और कोहराम मच गया. इधर आसपास के खेतों में गेहूं के दाने में आग लग गई, जो धीरे-धीरे थाने की ओर फैल गई। जिससे थाने में खड़ी दो पुरानी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं, जिसे देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दमकल को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, फायर ब्रिगेड के वाहनों तक जब तक वे पहुंचे तब तक थाने में पड़ी दो पुरानी कार जलकर राख हो चुकी थी.इस बारे में बात करते हुए थाना प्रभारी अनिल पवार ने बताया कि वे थाने के बाहर जांच के लिए गए थे. इस संबंध में जब उन्हें जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है कि खेतों में गेहूं के दाने में आग किसान ने लगाई है या खुद आग लगाई है.