पटियाला में फिल्म आदिपुरुष का विरोध…..लोगों ने फिल्म को बताया भगवानों का अपमान
फिल्म आदिपुरुष को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पंजाब के पटियाला में भी भी अब इस फिल्म को लेकर लोगों में नाराजगी नजर आ रही है. पटियाला में हिंदू संगठनों ने फिल्म आदि पुरुष सिनेमाघर में दिखाए जाने का विरोध किया. हिन्दूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सिनेमा हॉल के अंदर घुसने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ताओं की धक्का-मुक्की भी हुई. हिन्दूवादी संगठनों ने फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डायलॉग राइटर के खिलाफ भी नारेबाजी की.
कंट्रोवर्शियल फिल्म आदिपुरुष का देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है. लोगों में फिल्म के खिलाफ आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है. कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म आदिपुरुष धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है और इस फिल्म में भगवान का अपमान दिखाया गया है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में जिस तरह से भगवान के कपड़े और उनकी भाषा दिखाई गई है वो हमारी संस्कृति के खिलाफ है. हम इस रूप में भगवान की कल्पना नहीं कर सकते. आपको बता दें कि इस फिल्म भगवान राम का किरदार साउथ के एक्टर प्रभास ने निभाया है तो वहीं सीता का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने किया है.
फिल्म आदिपुरुष का हरियाणा में भी विरोध किया जा रहा है. दो दिन पहले ही हरियाणा के सिरसा में आदिपुरुष फिल्म को लेकर लोगों ने विरोध किया. मां बगलामुखी मंदिर के पुजारी अशोक भाई गुरुजी के नेतृत्व में लोगों ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर नाराजगी जताई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डायलॉग राइटर के खिलाफ नारेबाजी की और साथ ही इस फिल्म से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज कर फिल्म को बैन करने की मांग की.