पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आज भी नहीं होगा कोई काम
चंडीगढ़, 27 सितंबर
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण मंगलवार की तरह आज भी अदालती कामकाज ठप रहेगा. ऐसे में लोग आज हाई कोर्ट न आकर अपना समय बचा सकते हैं और परेशानी से बच सकते हैं. श्री मुक्तसर साहिब के पुलिस कर्मियों द्वारा बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट विरिंदर सिंह को अमानवीय यातना देने के मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को कार्रवाई के लिए 29 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।
बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के सामने 7 मांगें रखी हैं और इनके पूरा होने तक हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी. इसके साथ ही बीजेपी लीगल सेल के संयोजक एनके वर्मा ने पुलिसवालों पर वकील वीरेंद्र सिंह के कपड़े भी उतार दिए. आरोप है कि वकील को धमकी भी दी गई कि अगर उसने कोर्ट में मुंह खोला तो ये वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.