पंजाब सरकार 60 प्रतिशत खर्च कर चुकी, जबकि केंद्र सरकार द्वारा केवल 40 प्रतिशत फंड ही दिया गया -बलबीर सिंह 

0

 

 

 

 

 

पंजाब सरकार ने दी केंद्रीय सेहत मंत्री को खुली चुनौती

– NHM फंड पर केंद्र के आरोप गलत बताए, बोले- 230 करोड़ नहीं दिए

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।

पंजाब सरकार 60 प्रतिशत खर्च कर चुकी है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा केवल 40

प्रतिशत फंड ही दिया गया है। यह कहना है

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का । डॉ. बलबीर सिंह

ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के पंजाब सरकार पर लगाए आरोपों को गलत बताया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आरोपों को निराधार बताया। साथ ही NHM के तहत पंजाब को 60 प्रतिशत फंड जारी करने के दावे को गलत ठहराया।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि NHM मिशन में 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार की फंडिंग रहती है। इसके तहत पंजाब को कुल 1114 करोड़ रुपए में से 668 करोड़ का फंड केंद्र सरकार द्वारा दिया जाना था। लेकिन अभी तक केवल 438 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। जबकि पंजाब सरकार द्वारा 445 करोड़ रुपए खर्चे जाने थे लेकिन 618 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सरकारी प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर, सेकेंडरी हेल्थ केयर सेंटर, कम्यूनिटी हेल्थ केयर सेंटर की संस्थाओं की जमीन पंजाब सरकार की है। इनकी भी गिनती की जाए तो केंद्र की फंडिंग 25 प्रतिशत से भी नीचे चली जाती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा एक मौलिक अधिकार है, जिसे केंद्र / और राज्य सरकार को निशुल्क देना चाहिए। मान सरकार के इस प्रयास में कामयाब होने की बात कही।

 

पहले की सरकारें करती रही ब्रांडिंग

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में आयुष में बीमा योजना को पंजाब सरबत बीमा मा योजना कहते हुए ब्रांडिंग की गई। शिअद-भाजपा सरकार में भी साइकिल की टोकरी, चेन कवर व अन्य जगहों पर भी बादल की फोटो लगाकर ब्राडिंग की गई। इसके अलावा पहले पंजाब के प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर, सेकेंडरी हेल्थ केयर सेंटर और डिस्पेंसरी तक में न डॉक्टर मिलते थे और न दवाई मिलती थी। यहां तक कि घोटाले भी लगातार होते रहे। अब जब AAP की मान सरकार में आम आदमी क्लिनिक में 15 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं और डेढ़ लाख लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। ऐसे में फंडिंग बंद की गई है।

 

घायल का अस्पताल खर्च राज्य सरकार वहन करेगी

 

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि आगामी समय में सड़क हादसे में घायल हुए किसी भी व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में ले जाने पर उसका पूरा खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी। यहां तक कि एक हजार से अधिक हाउस सर्जन भी नियुक्त किए जाएंगे। चौबीस घंटे – सातों दिन वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में काम होगा। पंजाब के कम्यूनिटी हेल्थ केयर सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज व अन्य जगहों पर डॉक्टर सेवाएं देंगे। प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑपरेशनल होने पर पंजाब स्वास्थ्य मॉडल देश का बेस्ट मॉडल होगा।

रूरल डेवलपमेंट का 2 हजार करोड़ का फंड रोका

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्र

सरकार ने पंजाब का रूरल डेवलपमेंट का 2 हजार करोड़ से अधिक का फंड भी रोका हुआ है। जबकि फंड का दुरूपयोग कैप्टन सरकार में हुआ। लेकिन केंद्र सरकार ने इस फंड का उस समय न रोक कर अब रोका है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *