पंजाब सरकार ने बदला डीपीआई का नाम,नोटिफिकेशन जारी

– अब डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन से होगी पहचान
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
पंजाब सरकार ने डायरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शंस DPI (सेकेंडरी शिक्षा) का नाम बदल दिया है। अब डायरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शंस DPI की पहचान डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी) से होगी। इसके अलावा DPI (एलीमेंट्री शिक्षा) की पहचान भी डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (एलीमेंट्री) से होगी। मंत्रिमंडल ने इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
पंजाब सरकार के इस आदेश के अनुसार अब शिक्षा विभाग के उच्च पदों के नाम भी बदले गए हैं। डायरेक्टर DPI को अब डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी) और (एलीमेंट्री) के नाम से संबोधित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब मंत्रिमंडल ने इस संबंध 21 फरवरी 2023 को हुई मीटिंग
में मंजूरी प्रदान की थी।