पंजाब विधानसभा का दूसरे दिन का सत्र जारी
कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट किया
केंद्र से 3622 करोड़ रुपये की आरडीएफ निधि जारी करने का प्रस्ताव पेश किया गया
चंडीगढ़, 20 जून :
पंजाब सभा का बुलाया गया विशेष सत्र आज दूसरे दिन भी जारी है। आज विभान सभा का सत्र शुरू होने के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने विशेष सत्र बुलाने को लेकर सवाल उठाए. नेता प्रतिपक्ष की ओर से पूछा गया कि विशेष सत्र बुलाने का असली मकसद बताया जाएगा. इस मौके पर प्रताप सिंह बाजवा ने विधानसभा में यह भी पूछा कि पिछला विशेष सत्र, जिसमें
बीजेपी ने लगाए थे विधायक खरीदने के आरोप, रिपोर्ट दी जाए कि किस नेता ने किस विधायक को ये ऑफर दिया था. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए विधानसभा सत्र से वाकआउट कर दिया।
मौजूदा सत्र के दौरान कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडि़यां ने संकल्प पेश किया.प्रस्ताव पेश करते हुए राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत खुडि़यां ने कहा कि पंजाब सरकार का आरडीएफ फंड केंद्र सरकार का बकाया है। इससे पंजाब का ग्रामीण विकास कार्य ठप पड़ा है। उन्होंने 3622 करोड़ रुपये की आरडीएफ निधि जारी करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को पिछले 4 सीजन से यह फंड नहीं मिला है।