पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार ने दिया इस्तीफा।
चंड़ीगढ़ : पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी के इतिहास में ऐसा हुआ है कि टर्म पूरा होने से पहले ही किसी वाइस चांसलर ने पद ने इस्तीफा दिया हो। पीयू वाइस चांसलर प्रो राजकुमार की ओर से 10 जनवरी को इस्तीफा दिया गया । जिसे चासंलर दफ्तर की ओर से 13 जनवरी को एक्सेप्ट किया गया। जिसके बाद सोमवार को इसका पत्र पब्लिक किया गया।पीयू चासंलर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से वाइस चांसलर प्रो राजकुमार के इस्तीफे और डीयूआई को वीसी का कार्यभार सौंपने का पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि 16 जनवरी से अगले आदेशों तक डीयूआई पीयू वीसी का कार्यभार देखेंगीवीसी के पद के लिए व्यवस्था जल्द ही की जाएगी। पीयू वीसी के खिलाफ यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार करने को लेकर चांसलर के पास कई शिकायतें जा चुकी थी।रेणु विग को इस जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और एडिशनल सॉलिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के वीसी के कार्यालय से प्रोफेसर राज कुमार के इस्तीफे की स्वीकृति के परिणामस्वरूप, चांसलर जगदीप धनखड़ ने रेणु विग डीयूआई को पीयू सीडी के वीसी के कार्यों का निर्वहन करने के लिए 16/1/ 2023 से अगले आदेश तक से नियुक्त किया है। उन्हें उनके नए कार्यभार के लिए बधाई और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।