पंजाब में 15 नवंबर से पहले होंगे नगर निगम चुनाव, सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर,
पंजाब में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। पंजाब सरकार ने ये चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पंजाब सरकार ने पांच नगर निगमों में चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा है। अगस्त महीने में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की ओर से जारी आदेशों के बाद पंजाब सरकार इन चुनावों को लेकर हरकत में आई और वार्डबंदी का काम तेज कर दिया गया.स्थानीय विभाग की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है निकाय।
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार से ये चुनाव 15 नवंबर से पहले कराने को कहा था, जिसके बाद स्थानीय निकाय ने भी चुनाव आयोग से 15 नवंबर से पहले ये चुनाव कराने को कहा है. स्थानीय निकाय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, सरकार को 15 नवंबर से पहले अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा में चुनाव कराने होंगे. जिसमें अब सिर्फ एक महीना ही बचा है.
दरअसल, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में ये चुनाव जनवरी 2023 से लंबित हैं, जबकि फगवाड़ा को नगर निगम बनाए जाने के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं। वार्डबंदी का काम पूरा न होने के कारण ये चुनाव लगातार लटक रहे थे। पंजाब के राज्यपाल ने नगर निगम चुनावों के अलावा 39 नगर परिषदों के चुनाव कराने को भी मंजूरी दे दी है। फिलहाल इन्हें लेकर कोई नोटिफिकेशन या पत्र नहीं लिखा गया है.