पंजाब में बीजेपी प्रदेश प्रेस सचिव ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से मांगे पैसे

मोहाली, 27 सितंबर
पंजाब बीजेपी के प्रदेश सचिव हरदेव सिंह उभा की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उनके दोस्तों से पैसे मांगे जा रहे हैं. हरदेव उभा को इस बात का पता तब चला जब एक दोस्त ने उन्हें फोन पर इसके बारे में बताया। हरदेव उभा ने लोगों से अपील की है कि मेरा फेसबुक अकाउंट या तो किसी हैकर ने हैक कर लिया है या फिर मेरी फर्जी आईडी बना ली है.
उन्होंने कहा कि मैसेंजर के जरिए मेरे दोस्तों से पैसे की उगाही की जा रही है. उभा ने कहा कि अगर कोई मेरे नाम की आईडी से पैसे मांगता है तो उसे न दिया जाए.
इस संबंध में हरदेव उभा ने पुलिस से भी शिकायत की है।
बीजेपी नेता ने लोगों से अपील की कि अगर कोई उनके नाम पर पैसे मांगे तो सावधान हो जाएं. उन्होंने लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की.