पंजाब में बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर पर लिखा खालिस्तानी नारा, जान से मारने की धमकी

बटाला, 27 सितंबर,
बीजेपी जिला अध्यक्ष हीरा वालिया के घर के बाहर खालिस्तानी नारे लिखे मिले. मिली जानकारी के मुताबिक, बटाला में पुलिस उस वक्त हरकत में आ गई जब अर्बन एस्टेट में बीजेपी जिला अध्यक्ष हरसिमरन सिंह हीरा वालिया के घर की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे गए. उन्होंने जिंदाबाद और अन्य नारे लिखकर हीरा वालिया को जान से मारने की धमकी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब अर्बन एस्टेट कॉलोनी के निवासी रोजाना सुबह सैर करते समय उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा वालिया के घर की दीवार पर खालिस्तान जिदाबाद के नारे लिखे देखे। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर नारों पर लगे पेंट को हटाया और स्थिति का जायजा लिया.
इस संबंध में जब थाना सिविल लाइन के अध्यक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.जब वह गए तो उनका फोन बंद आ रहा था.