पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में जाने की अटकलें

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए बिट्टू ने कहा कि भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने की वजह का खुलासा नहीं किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और हिमाचल प्रदेश प्रभारी पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं। सूत्रों के अनुसार, वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में सीनियर नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
https://x.com/ANI/status/1781541160990769289
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से एक-एक करके कई सीनियर नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ समेत कई नेता शामिल हैं।