पंजाब में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, ओपीडी सेवाएं रहेंगी बंद

चंडीगढ़, 16 अगस्त,
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या के विरोध में पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज (शुक्रवार) हड़ताल पर हैं। इस बीच ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच नहीं की जा रही है.
केवल आपातकालीन मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही इस हड़ताल को मोहल्ला क्लीनिक में तैनात डॉक्टरों का भी समर्थन मिला है. इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कल सुबह 6 बजे से 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी.
हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. डॉक्टरों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. ऐसे में अब सरकार को प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now