‘पंजाब बचाओ यात्रा’ के दौरान सुखबीर बादल की तबीयत खराब, अब मजीठिया संभालेंगे ‘मोर्चा’
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की तबीयत बिगड़ गई है. पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी के बीच सुखबीर बादल पंजाब बचाओ यात्रा में व्यस्त थे और लोगों से मुलाकात कर रहे थे. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने से वह बीमार पड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, अब वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पंजाब बचाओ यात्रा की कमान संभालेंगे.
पंजाब बचाओ यात्रा आज लुधियाना के पायल से रवाना होनी थी. लेकिन अब इस यात्रा का नेतृत्व बिक्रम मजीठिया करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को लू लगने के कारण उल्टी होने लगी. जिसके बाद उनके लिए यात्रा में शामिल होना मुश्किल हो गया है.
विरोधियों के निशाने पर सुखबीर बादल
पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान सुखबीर बादल की तबीयत बिगड़ने के बाद विपक्षी पार्टियां एक बार फिर अकाली दल को घेरने की तैयारी में हैं. हाल ही में सीएम भगवंत मान ने अपनी रैलियों और भाषणों में सुखबीर बादल पर तंज कसा था. पिछली रैली में ही सीएम मान ने कहा था कि सुखबीर बादल बाहर का तापमान देखकर पंजाब बचाओ यात्रा निकालते हैं.
अकाली दल अकेले चुनाव मैदान में
पंजाब में अकाली दल-बीजेपी 1997 के बाद पहली बार अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. दोनों पार्टियों ने 2022 का लोकसभा चुनाव भी अलग-अलग लड़ा था और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां एक बार फिर अलग-अलग मैदान में हैं.
पिछली गलतियों से सीख लेते हुए अकाली दल ने इस साल पंजाब बचाओ यात्रा निकाली है. इतना ही नहीं सुखबीर बादल नाराज अकालियों को मनाते भी नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों वे ढींढसा परिवार को भी पार्टी में वापस ला चुके हैं। वहीं बीबी जागीर कौर को भी मनाया गया है.