पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई समर्थित जबरन वसूली रैकेट के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई समर्थित जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस के राज्य विशेष ऑपरेशन सेल ने इस मामले में 2 गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान तरलोचन सिंह उर्फ राहुल चीमा और हरीश उर्फ हैरी उर्फ बाबा के रूप में हुई है। उनके कब्जे से दो .32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
इससे पहले जुलाई के आखिरी हफ्ते में भी पंजाब पुलिस ने नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस रैकेट से जुड़े लोग हरियाणा और पंजाब में हथियारों की सप्लाई करते थे। इस दौरान भी पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि इस मामले में भी बंबीहा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का कनेक्शन निकला था। पुलिस ने बताया था कि इस गैंग का सरदार मेरठ का विक्रांत उर्फ विक्की ठाकुर था। वही बड़े गिरोहों को हथियार सप्लाई करता था।
Punjab Police’s State Special Operation Cell yesterday busted an extortion racket backed by gangster Lawrence Bishnoi, with the arrest of its two key operatives after recovering two .32 bore pistols along with two live cartridges from their possession. Those arrested have been… pic.twitter.com/RbH4e5b9p2
— ANI (@ANI) September 13, 2023