पंजाब पुलिस कल तक बताए अमृतपाल उनके हिरासत में है या नहीं : हाईकोर्ट
रागा न्यूज़, चंडीगढ़।
वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल के तीन बाद गिरफ्तारी की आशंका को लेकर सोमवार को हाइकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है।
उल्लेखनीय है कि
‘वारिस पंजाब दे’ के लीगल एडवाइजर जेएस वडिंग ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कहा कि अमृतपाल सिंह को अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया है।
जिसके बाद एनएस शेखावत की अदालत ने अनु पाल सीनियर डीएजी पंजाब को ‘नोटिस ऑफ मोशन’ जारी कर जवाब मांगा है और 21 मार्च तक कोर्ट को बताएं कि अमृतपाल हिरासत में है या नहीं।
बता दें कि बठिंडा के इमान सिंह खेड़ा पंजाब सरकार, कमिश्नर ऑफ पुलिस, जालंधर, कमिश्नर ऑफ पुलिस, अमृतसर और दोनों जिलों के अन्य पुलिस अफसरों को पार्टी बनाते हुए यह याचिका दायर की है। जिस पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। याचिका में कहा कि अमृतपाल को पुलिस ने जबरन और गैरकानूनी तरीके से कैद में रखा हुआ है।