पंजाब-चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किया प्रभारी, विजय रूपाणी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पंजाब और चंडीगढ़ के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। बीजेपी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को राज्य की कमान सौंपी . जबकि डॉ नरिंदर सिंह को पंजाब और चंडीगढ़ का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बता दें कि विजय रूपाणी और डॉ. नरेंद्र सिंह पहले से ही पार्टी प्रभारी और सह-प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हैं. चंडीगढ़ की कमान भी विजय रूपाणी को सौंपी गई है. ये आदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किए हैं. इससे पहले प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जिला अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जा चुकी है.
पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में सांसद बिप्लब कुमार देव को प्रभारी और सुरिंदर नागर को सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, हिमाचल में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी की जिम्मेदारी विधायक श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी संजय टंडन को सौंपी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/1hpPH4cNsa
— BJP (@BJP4India) January 27, 2024